लक्ष्मी सिंह ने रिकॉर्ड वोटों से जीता सरपंच चुनाव: गोपालपुर को सुदृढ़ बनाने का लिया संकल्प

7
59e96bba-d70d-4151-8d5e-21c2a567de73

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 फ़रवरी 2025

अंबिकापुर । गोपालपुर ग्राम पंचायत के चुनाव में लक्ष्मी सिंह ने रिकॉर्ड वोटों से विजय प्राप्त की और ग्राम पंचायत की सरपंच के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली। उनके द्वारा किए गए चुनावी संघर्ष और कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामवासियों ने भारी समर्थन दिया और उन्हें ऐतिहासिक वोटों से जीत दिलाई।

विदित हो पूर्व में लक्ष्मी सिंह के पति सोहन सिंह सरपंच के रूप में चुने गए थे और उन्होंने भी गाँव को एक नई दिशा देने का प्रयास किया था और कहीं ना कहीं आज लक्ष्मी सिंह के सरपंच बनने में पूर्व कार्यकाल में किए गए कार्यों का योगदान रहा है। लक्ष्मी सिंह ने अपनी विजय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि गोपालपुर के हर नागरिक की जीत है। मैं अपने गांव को सशक्त और सुदृढ़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। ग्रामवासियों के विश्वास को बरकरार रखने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए मैं नए योजनाओं पर काम करूंगी।”

लक्ष्मी सिंह ने आगे कहा कि उनके नेतृत्व में गोपालपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति, और स्वच्छता जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। वह गांव की विकास दर को गति देने और समाज के प्रत्येक वर्ग को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह चुनावी जीत गोपालपुर की राजनीति में एक नई दिशा का प्रतीक मानी जा रही है, और अब सभी की उम्मीदें लक्ष्मी सिंह से जुड़ी हैं कि वह इस नए कार्यकाल में ग्राम पंचायत को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगी।

सरपंच लक्ष्मी सिंह ने इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आशीर्वाद लिया और साथ ही बताया की गाँव के वरिष्ठ शिवनंदनपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सोनू गुप्ता, रामलखन सिंह, श्रवण, रामजतन, मोहितराम, विनय गुप्ता, दिनेश गुप्ता एवं जीवन सिंह की एक टीम बनाकर दिन रात कड़ी मेहनत कर गाँव के एक-एक घर संपर्क किया गया और जनमानस की समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया गया और इस जीत को सुनिश्चित करने में श्री देवेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं उनकी टीम के अभूतपूर्व योगदान के लिए आभार प्रकट किया।

About The Author

7 thoughts on “लक्ष्मी सिंह ने रिकॉर्ड वोटों से जीता सरपंच चुनाव: गोपालपुर को सुदृढ़ बनाने का लिया संकल्प

  1. Your writing is like a breath of fresh air in the often stale world of online content. Your unique perspective and engaging style set you apart from the crowd. Thank you for sharing your talents with us.

  2. Your blog has quickly become my go-to source for reliable information and thought-provoking commentary. I’m constantly recommending it to friends and colleagues. Keep up the excellent work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *