गुप्त नवरात्रि के नवमी तिथि पर कन्या पूजन, प्रबुद्ध जन सहित सामाजिक संगठन के सदस्य हुए शामिल
![df959010-8409-4414-b804-3b8c51085f85](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2025/02/df959010-8409-4414-b804-3b8c51085f85-1-1024x768.jpeg)
भुवन वर्मा बिलासपुर 06 फ़रवरी 2025
बिलासपुर।श्री पीताम्बरा पीठ, त्रिदेव मंदिर सरकंडा बिलासपुर में माघ गुप्त नवरात्र उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नवमी तिथि पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया इस अवसर पर विशेष पूजन, अभिषेक, श्रृंगार और हवनात्मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि इस उत्सव में श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी, श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव, भगवान श्रीराम जी, श्री सिद्धिविनायक जी और अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया जा रहा हैं।
पीठाधीश्वर आचार्य डॉ.दिनेश जी महाराज ने कहा कि संपूर्ण संसार मां पीताम्बरा के संकल्प से रचित है इसलिए मां के दिए हुए पदार्थों से मां का पूजन अर्चन मां की प्रसन्नता में चार चांद लगा देता है। जिस भी साधक ने समृद्धि, समान और संस्कार पाए हैं वह सभी मां को कृपापात्र है। सभी के शरीर में शक्ति का निवास है परंतु शक्ति श्रद्धा और सत्संग से प्रकट होता है जब भी देवता और मानव संकट में पड़े हैं तब तब देवी संसार में पृथ्वी जलहरी है उमा है। पृथ्वी रूपी पार्वती अभिषेक से प्रसन्न होती है शिव साधक को सत्यं शिवं सुन्दरं में सफल बनाती है।
इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी देवी पांडेय, ब्रह्मचारी मधुसूदन पांडेय, श्री हर्षवर्धन अग्रवाल अधिवक्ता, श्रीमती रामी देवी अग्रवाल, श्री प्रदीप अग्रवाल राजू मेडिकल, श्री भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ऑक्सीजन जोन, श्री ताराचंद साहू, संतोषी वर्मा, किरण साहू, पंकज सीमा कुंभज, सुपर्णा सिंह, छाया सिंह, संगीता यादव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। डॉ.अंकिता पांडेय, अपराजिता पांडेय, श्रीमती अमिता – दीपेश पांडेय, पं. संजय पांडेय, पं. दुर्गेश पांडेय, पं.अश्वनी पांडेय, पं. नीतीश पांडेय, पं. राहुल पांडेय, केसरी नंदन पांडेय, गौरी पांडेय आदि सेवाएं प्रदान किए।
ब्रह्मचारी मधुसूदन पाण्डेय व्यवस्थापक “श्री पीताम्बरा पीठ” त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़
मो. नं.- 7354678899
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/dbd5cec2-43df-44d5-986f-9e2e38d71d76.jpeg)
Its like you read my mind You appear to know so much about this like you wrote the book in it or something I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit but instead of that this is excellent blog A fantastic read Ill certainly be back