महाकुंभ प्रयागराज 2025 के नेत्र महाकुंभ में सक्षम राष्ट्रीय संस्था का अनुकरणीय योगदान

0
2c44e32b-7c79-4520-bc2b-1489aa04ce61

भुवन वर्मा बिलासपुर 05 फ़रवरी 2025

प्रयागराज।सक्षम राष्ट्रीय संस्था जो की 21 प्रकार के दिव्यांगों के सेवा में तत्पर है उनके द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ का आयोजन किया गया है। 7 एकड़ जमीन में फैली इस नेत्र महाकुंभ में हर किसी का नेत्र की जांच कर दवाई दी जा रही है एवं निशुल्क चश्मा भी वितरण किया जा रहा है। नेत्र महाकुंभ 5 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है और गरीब जरूरतमंद और आम जनता को निशुल्क आंखों की जांच कर तुरंत 2 घंटे के अंदर चश्मा प्रदान किया जा रहा है इस कार्य में प्रतिदिन करीब 350 सक्षम कार्यकर्ता देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए सदस्य कार्य कर रहे हैं। जिसमें प्रतिदिन करीब 50 से ज्यादा डॉक्टर नेत्र परीक्षण कर रहे हैं और 50 से ऊपर कार्यकर्ता चश्मा बना रहे हैं और पैकिंग का कार्य भी कर रहे हैं प्रतिदिन 10000 से 20000 चश्मा वितरण किया जा रहा है।

31 जनवरी तक करीब 26 लाख चश्मा निशुल्क वितरण किया जा चुका है और कुंभ के अंत तक दो करोड़ से ज्यादा चश्मा वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी करीब 20 डॉक्टर उपस्थित है जिसमें विशेष कर मधुमेह, रक्तचाप का भी विशेष उपचार किया जा रहा है इसके अलावा संपूर्ण बॉडी चैकअप भी किया जा रहा है। इस कार्य में हमें सहभागिता दर्ज करने का अवसर मिला। सक्षम छत्तीसगढ़ की ओर से पहले चरण में 14 लोग प्रांत सह सचिव अंजलि चावड़ा के नेतृत्व में अपना सहभागिता 10 दिन के लिए दर्ज कराई ।

दूसरे चरण में सक्षम बिलासपुर की ओर से 16 लोग अपनी सहभागिता 10 दिन के लिए सक्षम बिलासपुर जिला सचिव श्री निर्मल कुमार घोष जी के नेतृत्व में दर्ज कराई जिसमें श्रीमती शेफाली घोष, श्री मदन मोहन गुल्ला, श्रीमती रेखा गुल्ला, श्रीमती सुमिता दास गुप्ता, श्री प्रफुल्ल चौहान, श्रीमती अलका चौहान, तपस्या चौहान,श्री राजेश पांडे, श्रीमती पूनम पांडे, श्रीमती डी विनीता राव, श्रीमती कामिनी चंद्रा, श्रीमती आरती दांडेकर, श्रीमती माधुरी तिवारी, श्री कीर्ति गुरु दत्ता, प्रथम बैच में प्रांत सेवा सचिव श्रीमती अंजलि चढ़ा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से 14 लोगों की टीम सहभागिता दर्ज कराई। इस अवसर पर हमें एकादशी मौनी अमावस्या का महा स्नान और बसंत पंचमी का महा स्नान का भी अवसर मिला।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed