श्री राम रसोई के तृतीय वर्षगांठ पर-मौनी अमावस्या के पावन दिवस 29 जनवरी को विशाल विप्र भोज का भक्तिमय वातावरण में हुआ आयोजन

9
738c2a93-75ad-406d-8112-8cc790d08bd5

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 जनवरी 2025

बिलासपुर।श्री राम रसोई बिलासपुर की दो शाखाएं संचालित होती है, पहले हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड बिलासपुर दूसरा आर्य समाज भवन के सामने गोड़ पारा बिलासपुर इस अभियान की तीसरी वर्षगांठ की पावन अवसर पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर से बड़ी संख्या में पुजारी, पंडित, महाराज कोने कोने से उपस्थित हुए और श्री राम रसोई में मौनी अमावस्या में आयोजित भोजन किये। सनातन परम्पराओं के अनुसार अन्न दान को महान पुण्य का कार्य माना गया है और बड़ी संख्या में लोगों ने श्री राम रसोई से जुड़ कर अन्न दान की सेवा में रोज़ आकर सेवा का संकल्प लिया। इस हेतु विशेष रूप से अखिल भारतीय संत समाज के छत्तिश्गढ़ प्रमुख आचार्य डॉ दिनेश महाराज,पीतांबर पीठाधीश्वर मंदिर आशीर्वाद देने हेतु पुरे समय उपस्थित थे और सभी आगंतुक विप्रवर का राम नामी गमछा एवम ताम्बूल देकर उन्होंने अपने हाथों से अभिनन्दन किया ।

बड़ी संख्या में श्री राम रसोई के सेवा के सदस्यगण सपरिवार, विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दाल के सेवक , लाफ्टर क्लब, हरिहर ओक्सीज़न वन्दे मातरम मित्र मंडल, एवम बड़ी संख्या में नगर से श्रद्धालु उपस्थित होकर भोजन परोसने का कार्य संपन्न किये। और इस मौनी अमावस्या के पर्व में भोजन परोसकर पुण्य अर्जन किये। सभी आगंतुकों ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की और श्रीराम रसोई की सेवा में प्रतिदिन आने का संकल्प भी लिया।

ज्ञात हो की आज की सेवा हेतु नगर के अनेक घरों से पूरियां बना कर भेजा था और सभी ने अपने हाथों से सभी ब्राह्मणों को भोजन परोस कर खिलाया साथ ही साथ वहां प्रतिदिन आने वाले भोजन कर्ताओं को भी भोजन परोस कर खिलाया गया। इस कार्य में राजिव प्लाजा व्यापारी संघ के अध्यक्ष शंकर राव जी एवम सचिव मनीष जी का विशेष सहयोग रहा। सेवा की शुरुआत हनुमान जी की आरती से की गयी और भोग प्रसाद के रूप में खिचड़ी पूरी और खीर का वितरण नगरवासियों को किया गया।

सेवा का संचालन उषा अग्रवाल, राजीव पूनम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सिद्दार्थ प्रेरणा गुप्ता, अजय गुप्ता, गणेश अग्रवाल, आकांक्षा दीदी, पूजा दीदी, प्रकाश त्रिवेदी, किरण चावला, लव देवांगन, पंकज रोजी श्रीवास्तव, रजनीश निधि अग्रवाल, भुवन वर्मा, गणेश मोना बोडखे, ममता गुप्ता, संतोषी वर्मा, राजू अग्रवाल, राजू सुल्तानिया, मधुसूदन जी, शिवानी दीदी, शिवशंकर अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, महेंद्र जैन, नित्यानंद अग्रवाल, पार्थो अग्रवाल, दाऊ बोले, सर्वेश वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, शोभा अग्रवाल, आर जगन्नाथ, मंजू दीदी, हीरेन्द्र भाई, ऐश्वर्य चतुर्वेदी,पंकज कुंभज, सुनिल झा और शिवम् भाई द्वारा किया गया।

About The Author

9 thoughts on “श्री राम रसोई के तृतीय वर्षगांठ पर-मौनी अमावस्या के पावन दिवस 29 जनवरी को विशाल विप्र भोज का भक्तिमय वातावरण में हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *