महिला कल्याण समाज एसईसीएल इंदिरा विहार कॉलोनी द्वारा समाज सेवा कार्य

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जनवरी 2025
महिला कल्याण समाज द्वारा कोटा रोड देवराहापारा में भारी संख्या में महिलाएं बालक बालिकाएं उपस्थित रहे, लगभग 300 बच्चों एवं महिलाओं को साड़ी गाउन सलवार सूट लोवर टी-शर्ट पैंट शर्ट स्वेटर मोजा शॉल कंबल आदि वितरण किए गए। खाद्यान्न सामग्री में बिस्किट मूंग दाल केला तिल का लड्डू आदि वितरित किया गया। उसे गांव की उपस्थित महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को शिक्षा के लिए जागरूक किया गया, उन्हें मोटिवेट किया गया साफ सफाई के बारे में बताया गया, उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए चर्चा किए गए। महिलाकल्याण समाज एसईसीएल की सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी के नेतृत्व में यह कार्य सफल रूप से संचालित हुआ। यह संस्था हमेशा समाज कल्याण के कार्यक्रम में अपना सामाजिक और नैतिक दायित्व का निर्वहन करता रहा है।
इस सामाजिक कार्य में संस्था की सह सचिव श्रीमती रेहाना खान , श्रीमती कविता घोष, श्रीमती सरिता चौहान, श्रीमती सरोज वाला, श्रीमती माया राव, श्रीमती शेफाली घोष, श्रीमती रेणुका मसीह, श्रीमती माया कपाले, श्रीमती रजनी भारत, श्रीमती सुनीता जायसवाल, श्रीमती सविता ठाकुर आदि इन सभी ने इस सेवा कार्य में बहुत योगदान दिए।
मासूमों की मुस्कान बनना है हमें, नेत्रहीनों की ज्योति बनना है हमें। सदियों तक याद रखें जिसे जमाना, ऐसी सेवा की कार्य करना है हमे…
About The Author
