सीएमडी मैदान में होगा इस वर्ष का महाशिवरात्रि महोत्सव

0
IMG_8647

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जनवरी 2025

महाकाल सेना का सबसे बड़ा महोत्सव महाशिवरात्रि आयोजन इस वर्ष महाकाल मैदान रेलवे परिक्षेत्र की जगह सीएमडी कॉलेज मैदान में होगा । महाकाल सेना के प्रमुख संरक्षक तामेश कश्यप ने बताया कि प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा,जहाँ जगह में बदलाव के अलावा कुछ भी बदलाव नहीं होगा जहाँ विशाल मूर्ति, भस्म झांकी, ढोल ताशा पुणे, डमरू पार्टी उज्जैन, राम जी की जीवंत झांकी के साथ कर्मा नृत्य हनुमान झांकी के साथ अनेक डी जे सम्मिलित होंगे ।

25 फरवरी को नितिन बागवान (उज्जैन से) व गौरी अग्रवाल (इंदोर से) के भजन संध्या के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा (सी एम डी कॉलेज लिंक रोड) और 26 को विशाल भंडारा (महाकाल मैदान रेलवे परीक्षेत्र) उसके बाद 28 को विशाल शोभायात्रा (होटल आंनदा के समाने व्यपार विहार से नगर भम्रन करते हुए अस्टमुखी शिव पंचायती मंदिर मध्यनगरी) के साथ समापन होगा ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed