उद्यानिकी महाविद्यालय कुनकुरी के छात्रों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र व चाय बागान का शैक्षणिक भ्रमण

130
770e51df-47d4-4c65-b741-e4985e586b33-min

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 जनवरी 2025

जशपुर । महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय संकरा पाटन, दुर्ग के अधीन संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुनकुरी जशपुर के अधिष्ठाता डॉ रविंद्र तिग्गा के सफल मार्गदर्शन में ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं को कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार जशपुर का भ्रमण कराया गया|

इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार कुजूर (विषय वस्तु विशेषज्ञ) द्वारा छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र के कार्य प्रणाली एवं विभिन्न गतिविधियों की संक्षिप्त में जानकारी दी गई| श्री कुजूर द्वारा प्रक्षेत्र का भ्रमण कराने के साथ साथ सब्जी वर्गीय फसलों के नर्सरी में पौधे तैयार करने, फल वर्गीय पौधों के प्रवर्धन, ग्रीन हाउस, पॉली हाउस एवं कृषि के विभिन्न घटकों से अवगत कराया|

श्री शिव कुमार भुअर्या द्वारा कृषि मौसम विज्ञान प्रयोगशाला में लगे विभिन्न घटकों, बर्मी कंपोस्ट इकाई, काजू, लीची एवं आम प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया| इसके साथ ही छात्रों को सारुडीह चाय बागान, जशपुर, खाद्य प्रसंस्करण इकाई एवं महुआ प्रसंस्करण इकाई, जशपुर का भ्रमण कराया गया| इस भ्रमण कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री परमेश्वर गोरे, श्री राजीव कुमार कुर्रे एवं चतुर्थ वर्ष के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

130 thoughts on “उद्यानिकी महाविद्यालय कुनकुरी के छात्रों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र व चाय बागान का शैक्षणिक भ्रमण

  1. clomid tablets can i get cheap clomid without prescription cheap clomiphene without insurance clomid medication uk get generic clomiphene online can i get generic clomiphene without rx can i get cheap clomid without dr prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed