श्री राम रसोई के तृतीय वर्षगांठ पर – मौनी अमावस्या के पावन दिवस 29 जनवरी को विशाल भव्य आयोजन

0
IMG_8632

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जनवरी 2025

बिलासपुर।श्री राम रसोई बिलासपुर की दो शाखाएं संचालित होती है ।पहले हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड बिलासपुर दूसरा आर्य समाज भवन के सामने गोड़ पारा बिलासपुर इस अभियान की तीसरी वर्षगांठ की पावन अवसर पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो जहां प्रतिदिन मात्र ₹10 में जरूरतमंद लोगों को ताजा व स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है । इसी परिपेक्ष में श्रीराम रसोई, बस स्टैंड की भोजन सेवा को अनवरत चलते हुए 3 साल, 14 जनवरी 2025 को पूर्ण हो गई है, उसे बेहतर और उत्साह पूर्वक मनाने हेतु मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे से हनुमान मंदिर, बस स्टैंड में मनाने का निर्णय लिया है। इसमें 1008 विप्र जिसमें पुजारी, पंडित, महाराज आमंत्रित किये गये हैं। मौनी अमावस्या को अमृत स्नान महाकुंभ के पावन दिवस पर पितरों के तर्पण हेतु भोजन सेवा कराने के लिए आप सब भी सादर आमंत्रित है।

महा अभियान के आमंत्रण की इस शुभ बेला में अखिल भारतीय संत समाज, छत्तीसगढ़ के प्रमुख आचार्य डॉ दिनेश महाराज,पीतांबर पीठाधीश्वर मंदिर आशीर्वाद देने हेतु पूरे समय उपस्थित रहेंगे।

श्रीराम रसोई के अभी तक के कार्यक्रमों में यह सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। श्री राम रसोई अभियान के आयोजन पर आयोजक मंडल समिति को टेंट, भोजन, साउंड , गिफ्टिंग और आमंत्रण देने हेतु सेवादारों की आवश्यकता है । उन्होंने अपील करते हुए सभी से त्रेतायुग में श्री राम के बानर सेना के साथ सेतु निर्माण में गिलहरी की भूमिका की तरह आम जनों से सहयोग हेतु विनम्र अनुरोध किए हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए राजीव अग्रवाल 7000613713 तथा राजकुमार अग्रवाल 9425221214 से संपर्क किया जा सकता है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed