भीषण सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन युवकों की मौके पर मौत

0
hadsa

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से भीषण सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां के ग्राम सेम्हराडीह के पास रात 8 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश और हादसे की जांच में जुट गई है।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंदा

वहीं बीते महीनों रायपुर -अभनपुर में बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था। जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था की बाइक के दो टुकड़े हो गए थे। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पूरी घटना अभनपुर थाना क्षेत्र के गुरु कृपा ढाबा के पास की थी।

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली 

वहीं बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम सर्रा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में ट्रैक्टर चालक राधेश्याम यादव (25) की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की थी। ग्राम दतान से देवसुंदरा जाने वाले मार्ग पर यह हादसा हुआ था।

पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की थी 

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed