छह मौतों से दहला छत्तीसगढ़ : सूरजपुर में माता-पिता और बेटे का मर्डर, रायगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की मिली लाश

0
mardar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में छह लोगों की मौतों से सनसनी फ़ैल गई है। सूरजपुर जिले में जमीन विवाद के चलते रिश्तेदारों ने पति- पत्नी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे बेटे और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं रायगढ़ जिले में भी एक ही परिवार की तीन सदस्यों की लाश घर पर मिली है।

दरअसल, यह पूरा मामला खड़गवां पुलिस चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर का है। जहां पर ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है। जमीन विवाद के चले रिश्तेदारों ने एक परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पति- पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

Burned house
घर में मिली दो सदस्यों की जली हुई लाश

घर में मिली तीन सदस्यों की लाश 

रायगढ़ के घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में संतोष कुमार, उनकी माँ और बहन शामिल है। दो लोगों का शव झोपड़ी में जली हुई अवस्था में मिली। वहीं तीसरा फांसी पर लटका हुआ पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में पेट्रोल डालकर आत्महत्या का संदेह है। जिसमें एक युवक ने घटना से परेशान होकर आत्महत्या की। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *