महतारी वंदन योजना’ पर बड़ी खबर : लाभ से वंचित महिलाएं भर सकेंगी फार्म, निकाय चुनाव के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ‘महतारी वंदन योजना’ से छूटी हुई महिलाओं को भी जोड़ने जा रही है। इस बात की जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की है। इसके लिए नगरीय निकाय चुनावों के बाद फिर से पोर्टल शुरू कर आवेदन मंगाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि, योजना कीद शुरुआत के वक्त बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना का फार्म भरने से किसी वजह से चूक गई थीं। अब ऐसी ही महिलाओं को फार्म भरने का फिर से मौका मिोगा। इसे लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- हम फिर से फॉर्म जारी करने जा रहे हैं, ऐसी महिलाएं जिन्होंने पहली बार में आवेदन नहीं किया, जो छूट गईं, उन्हें फिर से मौका मिलेगा। उन्हें हर महीने योजना की राशि जारी मिलेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, निकाय चुनाव के बाद फिर से फॉर्म जारी किए जाएंगे।
योजना से वंचित रहने के कई अलग-अलग कारण
श्रीमती राजवाड़े ने बताया कि, इस वक्त लगभग 38 हजार के करीब महिलाएं इस योजना से वंचित हैं। उनके वंचित होने के कारण भी अलग-अलग हैं। किसी का अकाउंट आधार से लिंक न होना या खाता बंद होना, तो किसी ने खाता दूसरा खोल लिया जैसी वजहें हैं। इन अलग-अलग समस्याओं का अध्ययन कर इनको सुधारने और महिलाओं को लाभ दिलाए जाने की दिशा में विभाग ने काम शुरू कर दिया है।
토토사이트 검증, 전문가의 추천을 믿으세요.
Noodlemagazine I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!