शुभा मिश्रा नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल की प्रदेश युवा अध्यक्ष
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जून बिलासपुर
रायपुर । सामाजिक सरोकार में अग्रणी शुभा मिश्रा नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल, की युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है इससे पहले सुबह मिश्रा सामाजिक सरोकार से संबंधित अनेक शहरों में अपनी सहभागिता दर्ज कर चुकी है। छत्तीसगढ़ तिरंगा वंदन मंच की संचालक मंडल सदस्यों में से एक है। सफल मंच संचालिका उदघोषिका का भी दायित्व लगातार निर्वहन करती आ रही हैं।
सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी येनेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल संस्था जो कि सुदूर गाँव में जाकर स्कूल,कॉलेज के छात्राओं विद्यार्थियों को महावारी के दौरान होने वाली समस्याओं के सामाधान पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । साथ ही महिलाओं को होने वाली बारथोलिन सिस्ट से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी,वही शिक्षा,एवं स्वास्थ्य को लेकर अन्य विविध कार्यक्रम करवाएं जाएंगे जो कि स्वास्थ्य जागरूकता पर लोगों को आवगत कराना हाइजीनिक साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना व इस तरह के संक्रमण से हम कैसे बचाए करें इन पर भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।
About The Author


Unleash your potential and rise as the top player Lucky cola
Découvrez les meilleurs casinos en ligne classés de 2025. Comparez les bonus, les sélections de jeux et la fiabilité des principales plateformes pour un jeu sécurisé et gratifiantoffre de bonus