2 दिन शीतलहर का अलर्ट, कंपाने वाली पड़ेगी ठंड: सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन; सरगुजा संभाग के जिलों में छाया रहेगा कोहरा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह और रात में ठंड बढ़ने लगी है। पिछले 4 से 5 दिनों में 3-4 डिग्री पारा गिरा है। इससे फिर ठंड बढ़ गई है। यह गिरावट आने वाले 2-3 दिन तक बरकरार रहेगी, क्योंकि उत्तर भारत यानी जम्मू-कश्मीर में अच्छी बर्फबारी हो रही है। प्रदेश में बुधवार को बलरामपुर जिला सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ में कोहरा छाया रहेगा। यहां दो दिन शीतलहर चल सकती है।
토토랭커의 깐깐한 먹튀검증 시스템을 통해 안전한 베팅 환경을 제공합니다.