रेकी ग्रैंड मास्टर एवम ज्योतिषाचार्य डॉ थानेश्वर को डी लिट् अवार्ड

1
IMG-20200630-WA0011

भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जून 2020

बिलासपुर । रेकी ग्रैंड मास्टर एवं ज्योतिषाचार्य डां.थानेश्वर प्रसाद शर्मा को अल्टरनेटिव मेडिसिन में डि. लीड अवार्ड नेशनल वर्चुअल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एंड एजुकेशन जिनेवा एवं पंजीकृतनीति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा अल्टरनेटिव मेडिसिन में उन्हें डी लिड की उपाधि हॉलीडे रॉयल आर्चीड बैंगलोर में एक समारोह में प्रदान किया गया । शंकर रेकी एवं ज्योतिष चिकित्सालय गणेश चौक नेहरू नगर बिलासपुर में 28000 निशुल्क चिकित्सा करने के कारण गेस्ट ऑफ ऑनर के साथ-साथ अल्टरनेटिव मेडिसिन में सम्मानित किया गया ।

उनकी इस उपलब्धि पर द्रोणा कॉलेज के चेयरमैन डॉ अशोक पांडे , द्रोणा बचपन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रीमती मीनू पांडे , श्री अंबिका प्रसाद पांडे , श्रीमती निर्मला पांडे , चंद्रमौली तिवारी , श्रीमती ईश्वरी तिवारी , श्रीमती शांति देवी पांडे, विजय तिवारी, रमेश तिवारी, मदन तिवारी, संतोष कौशिक, शरद चंद्र पांडे, श्रीमती माधुरी पांडे , प्रेम नाथ पांडे, श्रीमती रेखा पांडे , श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्री शिवराज शर्मा, श्रीमती रुकमणी शर्मा, ओजस्वी शर्मा, लता शर्मा, सेवक शर्मा एवं उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है उन्हें डी लिड की उपाधि प्राप्त होने पर विभिन्न संस्थाओं ने खुशी जाहिर की है।

About The Author

1 thought on “रेकी ग्रैंड मास्टर एवम ज्योतिषाचार्य डॉ थानेश्वर को डी लिट् अवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed