विकास पथ पर लौटा छत्तीसगढ़ : ‘महतारी वंदन योजना’ से खिले महिलाओं के चेहरे, ‘विष्णु की पाती’ पाकर हुईं खुश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सीएम विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं। सरकार ने इस एक साल में अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रदेश को विकास पथ पर एक बार फिर से लौटाया है। जनहित के अनेक निर्णयों में सबसे प्रमुख मानी जाती है महतारी वंदन योजना। इस योजना के माध्यम से 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक- एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अपनी सरकार के एक साल पूर्ण होने पर सीएम श्री साय ने ‘जनादेश परब’ के दौरान महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम श्री साय का संदेश ‘विष्णु की पाती’ के नाम से इस योजना की लाभान्वित सभी महिलाओं को भेजा गया। जिसे पाकर महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की है।
सीएम ने पत्र में यह लिखा-
सीएम श्री साय ने अपनी पाती में लिखा कि माताओं-बहनों की खुशहाली ही छत्तीसगढ़ महतारी का असली वंदन है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत राज्य में हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को लाभ मिल रहा है। यह राशि उनके आत्म-सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी साझा किया कि कई महिलाएं इस राशि का उपयोग अपने परिवार की जरूरतों, बच्चों की शिक्षा या स्वास्थ्य के लिए कर रही हैं। साथ ही, कुछ महिलाएं इस राशि से अपने खुद के व्यवसाय भी शुरू कर रही हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि, दानसरा की महिलाओं नेे योजना से मिलने वाली राशि से रामलला का मंदिर निर्माण किया है, जो महिलाएं अपना व्यवसाय बढ़ाना चाहती हैं। उन्हें महतारी शक्ति ऋण योजना के तहत 25 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होेंने प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सरहना करते हुए सभी को आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
सक्ती की गनेशी साहू पत्र पाकर काफी उत्साहित
इसी कड़ी में सक्ती जिले के ग्राम बेल्हाडीह निवासी गनेशी साहू सीएम श्री साय के द्वारा भेजी गई ‘विष्णु की पाती’ पाकर बहुत ही उत्साहित और गौरवान्वित दिखीं। गनेशी साहू ने कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा हमें संदेश भेजना हम सभी महिलाओं के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि, महतारी वंदन योजना आने के बाद से हमें आवश्यक कार्यों से कहीं भी आने-जाने तथा छोटे-छोटे कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं होती, किसी से हमें पैसे मांगने भी नहीं पड़ते, इससे हम अपने आप में गौरवान्वित महसूस करती है। हमारे मुख्यमंत्री द्वारा हमारे लिए इतनी अच्छी योजना लायी गई है, जिससे हमें बहुत ज्यादा सम्मान मिल रहा है।