उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुनकुरी में तीन दिवसीय : उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

108
953e87e0-9cd5-41a0-bfbb-1f61c030b9f8-min-min

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 दिसंबर 2024

कुनकुरी । महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुनकुरी में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को सम्मानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बालक-बालिका वॉली बाल, खो-खो, बैडमिंटन मैच, कबड्डी, गोला फेंक, तवा फेंक, 100, 200 एवं 1500 मीटर दौड़, रिले दौड़ एवं अन्य दौड़ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। इसी कड़ी में दिनाँक 22 दिसंबर को सफलतापूर्वक समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रविन्द्र तिग्गा के द्वारा की गई तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में श्री उपेन्द्र यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत जशपुर, डॉ. ए. के. सिंहा अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुनकुरी जशपुर साथ ही श्री बी. जे. कुजूर प्राचार्य आई. टी. आई. कुनकुरी उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रायोगिक प्रक्षेत्र में तैयार किए गए पौधों को मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी के कर कमलों से निकटवर्ती ग्रामों के किसानों को वितरित करवाया गया। इसी तारतम्य में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयार किए गए कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों पर आधारित मॉडल्स की प्रदर्शनी की गई और साथ ही विभिन्न महत्वों को समझाया गया और इसके पश्चात सभी अतिथिगण समापन कार्यक्रम की ओर अग्रसर हुए। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मंच का सफल संचालन डॉ. जोनसन लकड़ा, श्री परमेश्वर गोरे, डॉ. अंकिता सिंह एवं डॉ. राहुल कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के पांच उद्यानिकी महाविद्यालयों क्रमश: कुनकुरी, सीतापुर, कोतबा, चिरमिरी एवं रामानुजगंज-बलरामपुर के छात्र-छात्राएँ एवं टीम मैनेजर सम्मिलित हुए। इस पूरे खेलकूद आयोजन में डी. एल. शास्त्री, नोबेल तिग्गा, प्रमोद लकड़ा, मायाराम कुजूर, अविनाश केरकेट्टा एवं राजकुमारी लकड़ा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डॉ. तिग्गा ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग 40 प्रतिभागियों का चयन अंतर क्षेत्रीय के लिए हुआ है जो दिनांक 27 से 29 दिसम्बर 2024 तक क्रांतिकारी डेबरीधुर उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जगदलपुर में खेलेंगे। सर्वप्रथम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा परेड की गई एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा सलामी ली गई एवं साथ ही शुभकामनाएँ दी कि सभी प्रतिभागी अच्छे खेल भावना का परिचय देते हुए जीत हासिल करें।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में अधिष्ठाता के द्वारा सभी सम्मानीय अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के उपलक्ष्य में डॉ. तिग्गा अधिष्ठाता, कुनकुरी महाविद्यालय अपने संबोधन में सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दिए और आगे निरंतर बढ़ने के लिए कहा। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय जी ने जीत हासिल करने वाले प्रतिभागियों को ढेरों शुभकामनाएँ दी एवं जो प्रतिभागी जीत हासिल ना कर सके उनका भी मनोबल बढ़ाया एवं दृढ़ निश्चय के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहने को कहा। अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी हुए बालक-बालिकाओं एवं टीमों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा प्रभारी श्री अभिमन्यु पटेल, डॉ. राजकुमारी एवं महाविद्यालय के डॉ. युगलकिशोर लोधी, डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. मुकेश खरसन, डॉ. शुभी सिंह, डॉ. दीपक जायसवाल, राजीव कुमार कुर्रे, प्रतीक्षा भगत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।

About The Author

108 thoughts on “उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुनकुरी में तीन दिवसीय : उत्तर क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  1. สำรวจคาสิโนออนไลน์ที่ได้รับการจัดอันดับดีที่สุดในปี 2025 เปรียบเทียบโบนัส ตัวเลือกเกม และความน่าเชื่อถือของแพลตฟอร์มชั้นนำเพื่อการเล่นเกมที่ปลอดภัยและคุ้มค่าข้อเสนอโบนัส

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed