रायपुर के नये एसएसपी अजय यादव ने आज सम्हाला कार्यभार
भुवन वर्मा बिलासपुर 30 जून 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — राजधानी के नये एसएसपी आईपीएस अजय यादव ने आज पदभार संभाल लिया। इस दौरान तत्कालीन एसएसपी आरिफ शेख भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कल आरिफ शेख की जगह अब अजय यादव को रायपुर जिले का एसएसपी बनाया गया है। वहीं आरिफ शेख को EOW और ACB में उपपुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्यभार ग्रहण करते ही नवपदस्थ एसएसपी यादव ने कहा कि बेसिक पुलिसिंग पर जोर रहेगा। हर जिले में चुनौतियाँ होती हैं , सभी को साथ लेकर काम करेंगे।
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola