भाजपा: मातृवंदन योजना राज्य की मातृ-शक्ति की आर्थिक स्वतंत्रता में क्रांतिकारी पहल
रायपुर/ भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि बस्तर में एक फिल्मी हीरोइन के नाम से मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज का यह बयान कि आधे लोगों को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है। शुक्ला ने कहा कि महतारी वंदन योजना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अनेक बार झूठ बोला है, जिसके लिए कांग्रेस के सारे नेताओं को छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेता झूठ और भ्रम की राजनीति करते हैं।
भाजपा विधायक ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के संकल्प की पूर्ति करते हुए सत्ता में आने के तीन महीनों के भीतर ही भाजपा सरकार ने इस योजना पर अमल शुरू कर दिया था। इसका लाभ बिना किसी बाधा के हर महीने महिलाओं तक पहुंच रही है।
शुक्ला ने कहा कि महतारी वंदन छत्तीसगढ़ की मातृ-शक्ति की आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में क्रांतिकारी पहल है। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को छोटी-छोटी जरूरत के लिए किसी का मुंह नहीं देखना पड़ता। शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश में सैंपल सर्वे करने की बजाय अगर बैज कांग्रेस की महिला नेत्रियों से ही पूछ लें तो उन्हें पता चल जाएगा कि दल, जाति, पंथ के भेदभाव के बिना शत-प्रतिशत महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है।
गड़बड़ी के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : बैज पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पॉर्न स्टार के नाम से महतारी वंदन की राशि जारी हो रही है। सनी लियोनी के नाम से हर महीने 1000 रुपए जारी हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मामले की जांच करने की मांग की है। बैज ने कहा कि महतारी वंदन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। घोटाले के लिए मंत्री और सरकार जिम्मेदार हैं। सनी लियोनी के नाम से राशि जारी हो रही है। कल करीना कपूर का नाम भी सामने आएगा।