नदी किनारे गोंडपारा के आगे चांटीडीह रपटा तक खाली कराई जाएगी जमीन
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 जून 2020
कलेक्टर सारांश मित्तर ने गोंडपारा में तोड़फोड़ कर खाली कराए इलाके का निरीक्षण किया : शनिचरी रपटा के दोनों ओर का कब्जा भी हटेगा
शशि कोन्हेर द्वारा
बिलासपुर। जिले के कलेक्टर श्री सारांश मित्तर ने आज सोमवार की सुबह बिलासपुर शहर के गोंडपारा में तोड़फोड़ कर खाली कराए गए नदी किनारे के इलाके का निरीक्षण किया। वाल्मीकि आवास समेत पूरे ढहाये गए क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बाकी बचा खुचा काम भी बहुत तेजी से निपटाने का निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि गोंडपारा तथा वाल्मीकि आवास में बसे लोगों को बेदखल करने के बाद अब नगर निगम तथा जिला प्रशासन की तोड़फोड़ और बेदखली की कार्रवाई आगे शनिचरी रपटा तक की जमीनों को खाली कराने के तक जारी रहेगी।
दरअसल प्रस्तावित रिवर व्यू रोड को शनिचरी से चांटीडीह जाने वाले रपटा के आगे तक बनना है। इसे देखते हुए शनिचरी रपटा के दोनों ओर का कब्जा भी हटाने की कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। यहां दुकानों के जरिए व्यवसाय चलाने वालों को दो-तीन दिनों का समय देने के बाद उन्हें भी वहां से अपने मकान-दुकान समेत पूरा कब्जा हटा लेने का अल्टीमेटम दिया जाएगा और साथ ही साथ बेदखली तथा तोड़फोड़ की कार्रवाई वहां भी शुरू कर दी जाएगी। (सभी तस्वीरें और संदर्भ वरिष्ठ पत्रकार अशरफ मेमन द्वारा)
Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola