बिजली विभाग की मनमानी से बिलासपुर के नागरिक बेहद त्रस्त: मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर मुख्य अभियंता को चेतावनी ज्ञापन- अमित तिवारी

0
bijli

बिलासपुर। बिजली विभाग की मनमानी से बिलासपुर के नागरिक बेहद त्रस्त हैं , विद्युत उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर के नाम पर दुगनी – तिगुनी रक़म वसूली जा रही है , जिसके चलते लोग बिजली विभाग के चक्कर काटते दिख जाएँगे । सी एस पी डी सी एल की इस मनमानी के ख़िलाफ़ नागरिक सुरक्षा मंच ने मोर्चा खोलने का निर्णय लिया गया है , जिसके तहत् 30 दिसम्बर सोमवार को मुख्य अभियन्ता कार्यालय का घेराव किया जायेगा ।
इस आसय की जानकारी देते हुये नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा आम जनता के साथ लूट की जा रही है लोगों से अनाप शनाप वसूली की जा रही है जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है , किसी षड़यंत्र के तहत आनन-फ़ानन में लोगों के घरों में लगे सामान्य मीटर को निकाल कर उनके के ग़ैर जानकारी में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया , और इस आड़ में दुगनी तिगुनी रक़म वसूली जा रही है जो कि आम जनता की जेब में डाका डाले जाने की कार्यवाही है । बिजली विभाग के इस जन विरोधी कार्यवाही का कड़ा विरोध किया जायेगा इसी क्रम में सोमवार 30 दिसंबर को अपरान्ह 12 बजे से तिफ़रा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव कर मुख्य अभियंता को चेतावनी दे ज्ञापन सौंपा जायेगा । उक्त जानकर अमित तिवारी संयोजक , नागरिक सुरक्षा मंच , बिलासपुर ने दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *