डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलकर छत्तीसगढ़िया समाज के भावनाओं को किया आहत : 19 दिसंबर को विशाल धरना प्रदर्शन रायपुर में

0
IMG_7956

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 दिसंबर 2024

रायपुर चलो रायपुर चलो

रायपुर। खोडस राम कश्यप केंद्रीय अध्यक्ष प्रदेश मनवा कुर्मी समाज छत्तीसगढ़ ने मनवा कुर्मी क्षत्रिय समस्त केंद्रीय पदाधिकारी, समस्त राजप्रधान युवा अध्यक्ष महिला अध्यक्ष केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य समस्त प्रकोंष्ठ प्रभारी छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के साथ साथ समस्त छत्तीसगढ़ीया समाज एवं डॉ खूबचंद बघेल के प्रति आस्था रखने वाले साथियों से विनम्र अनुरोध के साथ कहा हैं। छत्तीसगढ़ शासन ने डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम बदलकर समाज के भावनाओं को आहत किया हैं। यह पालिसी एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाकर राजनीतिक रोटी सेकने का काम हैं।

छत्तीसगढ़िया समाज इस निर्णय के चलते आहत है इसी परिपेक्ष में 19. दिसंबर 20 24 दिन गुरुवार को सुबह 10:00 बजे तूता (माना) रायपुर धरना स्थल पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा । उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी सहभागिता देकर सामाजिक एकता की परिचय देते हुए ,अपने क्षत्रिय शक्ति का प्रदर्शन कर शासन को मुंह तोड़ जवाब दें।

इसलिए आप सभी से सादर अनुरोध हैं कि एक दिन सामाजिक हित अपने कामों से छुट्टी लेकर इस महती कार्य को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान देवें ।अपने साथ कम से कम दस व्यक्ति को साथ लेकर पहुंचे उक्त अपील खोड़स राम कश्यप केंद्रीय अध्यक्ष छ.ग.म.कु.क्ष.समाज छत्तीसगढ़ ने दी।

इसी कड़ी में हमारे छत्तीसगढ़ीया समाज के लोगों के द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता के नाम से संचालित योजना का नाम शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलने के पर निम्न जानकारी मुख्यमंत्री / छत्तीसगढ़ शासन से जानना चाहते हैं।

# क्या सरकार द्वारा पूर्व संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के क्रियान्यन संबंधी कोई विसंगती पाई, जिसके लिए क्या कोई समिति गठन कर योजना की समीक्षा किया? यदि हॉ तो कृपया रिपोर्ट प्रदान करने का कष्ट करें।

# क्या शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य बीमा योजना और पूर्व संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के दिशा-निर्देश, हितग्राहियों की प्रकृति एवं सहायता राशि तथा सुविधाएं अलग है अथवा योजना यथावत है?

# पूर्व संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के नाम परिवर्तन से राज्य के जनता को क्या अतिरिक्त सुविधा अथवा लाभ हुआ है?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed