कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ.शिल्पा कौशिक को मिला सम्मान
कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ.शिल्पा कौशिक को मिला सम्मान, मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत ने किया कार्यकर्ता और सम्मान समारोह का आयोजन
बिलासपुर। मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत द्वारा आज सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।इसमें शहीदों के परिवारों और समाजिक कार्य करने के अलावा कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाले वैज्ञानिक का सम्मान किया गया।
बता दे लखीराम आडिटोरियम भवन में आयोजित मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत द्वारा सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इसमें प्रदेश भर के लोग शामिल हुए ।जिसमें शहीद के परिवार वालो का सम्मान किया गया। इसके साथ ही पत्रकारों और कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले का सम्मान करके उनका मान बढ़ाया।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ.रमेश वैष्णव ने बताया कि समाज में रहने वाले ऐसे कई लोग है जिनको सम्मान नहीं मिल पाता है या फिर उनको स्थान नहीं मिल पाता है।इसलिए एक कोशिश की जा रही है कि ऐसे लोगों को खोजकर उनका मान सम्मान और उनको निश्चित स्थान दिलाया जाए।यही कारण है कि ऐसे लोगों का सम्मान किया गया।
इसमें मुख्य रूप से समाजसेवी,पत्रकार, कृषि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली वैज्ञानिक, शहीद के परिवार, बुजुर्गों का सम्मान करने के अलावा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रमेश कश्यप के साथ कई लोग शामिल रहे।