नक्सल प्रमुख हिड़मा के गांव जाएंगे अमित शाह, चर्चा: बस्तर में सरेंडर नक्सलियों, शहीदों के परिवार से मिलेंगे; रायपुर में लेंगे LWE बैठक
जगदलपुर/रायपुर/ अमित शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर हैं। आज वे सरेंडर नक्सलियों और शहीदों के परिवार से मिलेंगे। खबर है कि, वे हिड़मा के गांव पूवर्ती या बस्तर के किसी नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबल के कैंप भी जा सकते हैं। इसके बाद शाह रायपुर में वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर बैठक लेंगे।
इससे पहले वे कल (15 दिसंबर) बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद खत्म होने पर यहां कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे। 31 मार्च 2026 के बाद लोग कहेंगे बस्तर बदल गया है। गलत रास्ते पर गए लोग सरेंडर करें, हिंसा करेंगे तो हमारे जवान आपसे निपटेंगे।