गृहे गृहे यज्ञ अभियान के अंतर्गत तथा एक जनवरी से चार जनवरी 2025 तक गायत्री प्रज्ञापीठ कुसमुण्डा

0
hridawar

बिलासपुर।आखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सूक्ष्म संरक्षण एवं मार्गदर्शन में गृहे गृहे यज्ञ अभियान के अंतर्गत तथा एक जनवरी से चार जनवरी 2025 तक गायत्री प्रज्ञापीठ कुसमुण्डा कोरबा में सम्पन्न होने वाले शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ के प्रचार हेतु आज प्रात: ,11 बजे से 01 बजे तक गायत्री प्रज्ञापीठ छ रा वि मं कालोनी कोरबा पूर्व के निरीक्षण में छ.रा.वि.मं. कालोनी कोरबा पूर्व में 108 घरो में एक-एक कुण्डीय यज्ञ सम्पन्न हुआ.
इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिये कोरबा जिला के विभिन्न क्षेत्रों से गायत्री परिवार के 108 उपरोहित पधारे थे.
ज्ञातव्य हो कि कुसमुण्डा में सम्पन्न होने वाले 108 कुण्डीय महायज्ञ के शुभ अवसर पर हमें शांतिकुंज हरिद्वार के युवा आदर्श विशिष्ट प्रतिनिधि डा.चिन्मय पण्ड्या जी,प्रतिकुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा विशेष उद्बबोधन के माध्यम से अपने जीवन को कल्याणकारी मार्ग पर चलाने एवं जीवन जीने की कला सीखने का सौभाग्य प्राप्त होगा.
इस आयोजन को सफल बनाने में
कोरबा जिला से गायत्री परिवार के समर्पित कार्यकर्ता भाईयों,बहनों का विशेष सहयोग रहा.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed