अमित कुमार आयुक्त नगर निगम हरिहर ऑक्सीजोन में आज के मुख्य अतिथि : किये फलदार पौधे का रोपण
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 दिसंबर 2024
बिलासपुर । 15 दिसंबर हरिहर ऑक्सिजोन परिक्षेत्र में आज अमित कुमार आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर का आगमन हुआ। उनके द्वारा फलदार पौधे का रोपण किया गया ।हरिहर ऑक्सिजोन द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किये कार्यों की प्रसन्नता करते हुए, हर संभव सहयोग के हेतु आश्वासन दिए । उक्त अवसर पर डॉक्टर एल सी मढ़रिया, अमित कुमार आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर ने हरिहर परिक्षेत्र अवलोकन उपरांत पौधे का रोपण भी किये उक्त अवसर हरीहर के मांग पर खाद व स्टील चेयर उपलब्ध कराने
अपनी सहमति प्रदान किया।
प्रति रविवार की तरह 15 दिसंबर 2024 को प्रातः 7:00 बजे बढ़ी सँख्या में सदस्यगण सेंदरी उद्यान परिक्षेत्र पहुंचकर अपनी सहभागिता प्रदान किये। जहां सदस्यों द्वारा खरपतवार व दवा छिड़काव के अलावा हरिहर परिक्षेत्र के पौधों में काली मिट्टी डालने का कार्य भी किया गया।वहां के विशिष्ट अतिथि नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार अपने उद्बोधन में कहां की आप लोग की मेहनत और लगन देखकर मैं बहुत प्रभावित हूं आप सब मिलकर एक बेहतर उद्यान बनाए हैं जो एक निजी नर्सरी से कहीं बेहतर है ।
सक्षम की ओर से जिला सचिव निर्मल कुमार शेफाली घोष सुमिता दास गुप्ता, मोना गणेश बोर्डके अनपूर्णा यादव, सन्तोषी वर्मा गंगा साहू ममता गुप्ता आरती रजक नगर निगम आयुक्त से मिल कर हरिहर गमछा श्रीफल एवं पौधा भेटकर अभिनंदन किये एवं प्रयागराज नेत्र कुंभ का पत्रक प्रदान कियेए एवं सक्षम नेत्र कुंभ के बारे में जानकारी देते हुए चश्मा वितरण के बारे में बताएं एवं उनसे सहयोग की अपेक्षा की और उन्होंने आश्वासन दिया यथासंभव सहयोग करेंगे। पूर्व सांसद गोविंद राम मिरि से भी मिल उन्हें पत्रक देते हुए सहयोग की अपेक्षा की।
हरिहर ऑक्सीजोन के संयोजक भुवन वर्मा से मिलकर उन्हें पत्रक दिया एवं यथासंभव सहयोग के लिए अपील की है।कार्यक्रम में डॉ मढ़रिया गोविंद राम मिरी आरके अग्रवाल, संजय वर्मा ,एसपी रजक शंकर यादव,ताराचंद साहू , शिव सारथी शेफाली निर्मल घोष अजय रजक प्रमोद साहू सांतोस चंद्रा हितेश चौहान मोहित श्रीवास सतीश वर्मा शेखर शर्मा पंकज कुंबज उक्त जानकारी भुवन वर्मा संयोजक हरिहर ऑक्सिजोन अभियान समिति बिलासपुर ने दी।