राज्य सरकार ने बनाया तीन नामों का पैनल: नए डीजीपी के लिए गौतम, देव और गुप्ता के नाम दिल्ली भेजे

रायपुर/ छत्तीसगढ़ को नए साल में पुलिस का नया मुखिया मिलने जा रहा है। राज्य शासन ने नए डीजी के लिए तीन नामों का पैनल दिल्ली भेज दिया है। इनमें डीजी प्रमोट हो चुके अरुण देव गौतम, पवन देव तथा हिमांशु गुप्ता के नाम शामिल हैं। बताया गया है कि इनमें देव और गौतम 1992 बैच के तथा गुप्ता 1994 बैच के आईपीएस हैं। बताया गया है कि डीजी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को खत्म हो रहा है।
इसे देखते हुए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। डीजीपी के लिए पांच अफसरों के नाम का पैनल बनाया गया था। इनमें इन तीनों अफसरों के अलावा एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी पैनल में रखा गया था, लेकिन यूपीएससी को भेजे गए पैनल में केवल तीन नाम ही रखे गए हैं।
जुनेजा को जुलाई में 6 माह के लिए मिला था एक्सटेंशन छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में खत्म हो रहा था, लेकिन रिटायरमेंट के ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया था। एक्सटेंशन के लिए पहले नए डीजीपी के लिए जिन नामों की चर्चा थी, उनमें अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम थे।
About The Author

Blue Techker very informative articles or reviews at this time.