गुरूवार 5 दिसम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन
![rashi](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2024/11/rashi-6.jpg)
मेष- पुराने आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. धैर्य से कार्य करें. मैत्री संबंधों में प्रगाढृता आयेगी. सामान्य प्रतिष्ठा वृद्धि होगी. शुभ सूचना मिलेगी.
वृषभ- रोजगार की तरफ प्रयास करें, सफलता मिलेगी. पारिवारिक में उत्साह बना रहेगा. अनावश्यक विवादों को न बढ़ायें. उपहार मिलेगा.
मिथुन- रचनात्मक प्रयास सार्थक होगा. मांगलिक कार्यो पर अंतिम विचार होगा. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. पद प्रतिष्ठा बनी रहेगी.
कर्क- पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. कामकाज की अधिकता रहेगी. परिजनों का सहयोग रहेगा. निजी कामकाज बनने का योग प्रबल है.
सिंह- कोई ऐसा कार्य बनेगा, जिससे आपको संतोष रहेगा. महिला जाति की सलाह उपयोगी रहेगी. मान प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त होगा.
कन्या- मनोरंजन तथा धार्मिक स्थल की सैर होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. सामाजिक कार्यो में वृद्धि होने का योग प्रबल है.
तुला- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. खानपान पर नियंत्रण रखकर कार्य करें. मधुरता और साहसिक कार्यो में वृद्धि होगी. नियमितता बनी रहेगी.
वृश्चिक- व्यवसायिक मामलों में जोखिम से बचने का प्रयास करें. रक्त विकार या नेत्र पीड़ा हो सकती है. विवादित मामलों को न बढ़ायें. सुख रहेगा.
धनु- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. अनचाही यात्रा से बचें. उठाईगीरों से सावधान रहें. आपके कार्यो में परिश्रम अधिक करना होगा.
मकर- कुछ मानसिक तनाव रह सकता है. व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. मन मुताबिक प्रस्ताव प्राप्त होने से मानसिक प्रसन्नता का योग प्रबल है.
कुम्भ- लंबी दूरी की यात्रा का योग है. किसी नवीन योजनाओं का विचार गंभीरता से होगा. व्ययभार अधिक होगा. लाभ सामान्य रहेगा.
मीन- आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. संयम से कार्य करना हितकर रहेगा. पारिवारिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. अतिथि आगमन का योग है.
आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिया बालक लगनशील स्वाभिमानी तथा सुन्दर कर्मठ, दूसरों के प्रति सहृदयता एवं उदारता से व्यवहार करेगा. स्पष्टवादी होगा. अपने कार्यो को सहर्ष स्वयं करेगा. इसके मित्रों की संख्या सीमित होगी. यात्रा और मनोरंजन का शौकीन होगा.
आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मन में कुछ उद्विग्नता रहेगी. व्यापारिक स्थिति सामान्य रहेगी. वर्ष केमध्य में महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र मेंसफलता मिलेगी. पत्नी के स्वास्थ्य की चिन्ता रह सकती है. व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी. वर्ष के अन्त में बैवारिक विवाद होगा. व्यय में वृद्धि होगी. प्रियजनों का आगमन सत्संग से मन शांत रहेगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को बैचारिक विवाद होगा. व्यय में वृद्धि होगी. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. मन में उद्धिग्नता रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को सामान्य सफलता के योग है. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को शांति मिलेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा.
पंचांग:-
रा.मि. 14 संवत् 2081 मार्गशीर्ष शुक्त चतुर्थी गुरूवासरे दिन 11/53, उत्तराषाढ़ नक्षत्रे शाम 5/11, वृद्धि योगे दिन 1/0, विष्टि करणे सू.उ. 6/45 सू.अ. 5/15, चन्द्रचार मकर, शु.रा. 10,12,1,4,5,8 अ.रा. 11,2,3,6,7,9 शुभांक- 3,5,9.
व्यापार-भविष्य:-
मार्गशीर्ष शुक्त चतुर्थी को उत्तराषाढ़ नक्षत्र के प्रभाव से वनस्पति तेल, सरसों, अरंडी, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. गेहॅू, सोना, चांदी, के भाव में सामान्य स्थिति रहेगी. सोना, चांदी लोहा के भाव में उतार चढाव आयेगा. भाग्यांक 1507 है.
व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:-
गुरू ता. 05 भद्रा 9 बजकर 37 मिनिट दिन तक, विनायकी गणेश चतुर्थी, योगी अरविंद पुण्यतिथि
About The Author
![](https://ashmitanews.in/wp-content/uploads/2025/01/f27ece93-9a8a-423f-9e42-3ebd935601eb.jpeg)
https://kusadasibasakemlak.com/ Çok basit Hemen – Acele eden her zaman kaybeder, bu kelime güvensizlik kokuyor.
Sınırsız gelir https://www.kusadasiteksex.com/ Unrivaled suggestion – Nothing is truly unrivaled.
https://golo.lat/vfgbtizfahkyijm Improve your relationship with our innovative platform. Say goodbye to meaningless chats and hello to real conversations. Our site allows you to connect with others who share your interests and goals. Browse profiles filled with personality, depth and a sense of humour. Engage in meaningful conversations with stimulating questions. Make your connection go from virtual to actual. We provide secure spaces to meet singles who value authenticity. Enjoy interactive features designed to bring people closer. Start the journey of your life with confidence, and positivity. The love of your life is only an easy click away. Get started today!