अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांगो को मिले सहायक उपकरण और पुरस्कार :व्हीलचेयर और ट्रायसिकल पाकर दिव्यांगों के खिले चेहरे

बिलासपुर/ अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान मौजूद थे। यह आयोजन समग्र शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा एस मैथ्यू, एलिम्को जबलपुर के मैनेजर श्री नितीन माहौर एवं प्रभारी श्री प्रतीक खण्डेलवाल भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के आसंदी से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने कहा कि दिव्यांगजन खेल, शिक्षा, अभिनय से लेकर हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास हेतु राज्य शासन द्वारा कई योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण तथा हित में निरंतर तथा बेहतर कार्य कर रही है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों 133 दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण दिया गया। इसमें 60 हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 29 को ट्रायसायकल, 13 को श्रवण यंत्र, 20 को व्हीलचेयर, 8 को बैसाखी, 8 को वाकिंग छड़ी, 6 को सुगम्य केन, 5 को कृत्रिम अंग, 3 को स्मार्ट फोन, 5 को कैलिपर्स एवं 3 हितग्राहियों को रोलेटर वाकर सहायक उपकरण का वितरण जनरल इन्शुरेन्स कम्पनी के सीएसआर मद से किया गया एवं दिव्यांगजनों द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खेल-कूद में मैडल प्राप्त करने वाले 9 दिव्यांगों को तथा विगत दिनों में खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 70 दिव्यांगों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत करने वाले 20 दिव्यांगजनों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इसी प्रकार विभिन्न दिव्यांग संस्थाओं एवं विभागीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।
समाज कल्याण विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू ने स्वागत भाषण दिया। इस दौरान हरिश सक्सेना, अखिलेश तिवारी, प्रशांत मोकोशे, श्रीमती सरस्वती रामेश्री, सरस्वती जायसवाल, संजय खुराना, दीक्षान्त पटेल, सौरभ दीवान तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं, समग्र शिक्षा बिलासपुर के दिव्यांगजन एवं अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
About The Author

Get hooked on the fastest-growing online games of 2024 Lucky Cola