हेमू मेमोरियल एनजीओ द्वारा रक्तदान डोनेशन शिविर : बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
भुवन वर्मा बिलासपुर 03 दिसंबर 2024
बिलासपुर।हेमू मेमोरियल एनजीओ द्वारा रक्तदान डोनेशन शिविर लगाया गया संभाग के विशवसनीय चिकित्सक समूह एकता ब्लड बैंक के द्वारा 2 दिसंबर 2024 को स्व. हेमू दीदी के जन्म उत्सव पर रक्त डोनेशन शिविर का आयोजन किया गय गणेश नगर अन्नपूर्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 46 सामुदायिक भवन में रक्त डोनेशन के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
महिलाओं ने तो बढ़ चढ़कर रक्तदान किया साथ ही साथ एनजीओ के साथियों ने भी रक्त डोनेशन किया हेमू मेमोरियल एनजीओ की अध्यक्ष ए .अनुराधा मुस्कान दुबे ज्योति नायडू महालक्ष्मी यादव बी. अनुराधा एम मनोज डी मीना डी.श्वेता श्रीनिवास राव कमलेश और भी सदस्य l उपस्थित थे l
Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter shines through in every post, and it’s clear that you genuinely care about making a positive impact on your readers.