वंदे मातरम मित्र मंडल के 26 मित्र स्वास्थ्य लाभ लेकर बिलासपुर लौटे, स्टेशन पर स्वागत
बिलासपुर/ वंदे मातरम मंडल के 26 सदस्य महेंद्र जैन एवं यात्रा प्रभारी जयप्रकाश लाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य लाभ लेकर बिलासपुर लौट आए, बिलासपुर पहुंचने पर प्रफुल्ल मिश्रा, सौरभ दुबे, पी पी सोनी,जय सिंह चंदेल, पार्थों मुखर्जी,श्याम पटेल श्री निवास राव ने पुष्पहार से सभी मित्रों का स्वागत किया।
हरिद्वार में बाबा रामदेव को जयप्रकाश लाल ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर जो प्रतिदिन में दोनों टाइम इंसुलिन ले रहा था वह योग ग्राम में पूरी तरह बंद हो गई एवं मेरा शुगर लेवल सामान्य से भी कम हो गया। मनोज राजपूत ने भी अपने इंसुलिन बंद होने की बात बताई, सुभाष सिंह ने बताया कि मेरे हाथ में जो गांठ थी वह योग करने से 50% ठीक हो गई शांति जैन ने बताया कि पैर के ऑपरेशन होने के बाद मैं जमीन पर नहीं बैठ पाती थी पैदल चलने में तकलीफ होती थी अब ढाई घंटे जमीन पर बैठी हूं 6-7 किलोमीटर प्रतिदिन चलती हूं।
संयोजक महेंद्र जैन ने बताया कि सभी 26 मित्रों को योग ग्राम हरिद्वार में स्वास्थ्य लाभ हुआ है एवं दो किलोग्राम से लेकर 4 किलोग्राम तक लगभग सभी का वजन कम हुआ है एवं जो बीमारियां थी उनमें सभी को लाभ हुआ है।
बाल गोविंद अग्रवाल ने अपनी स्वलिखित पुस्तक राम के व्यक्तित्व को निखारते ये पात्र बाबा रामदेव को भेंट की। जय प्रकाश लाल, के सी चतुर्वेदी, दिनेश जैन, हरी सिंह राजपूत, ने पतंजलि योग पीठ की आजीवन सदस्यता ली एवं महेन्द्र जैन ने अपनी सदस्यता को अपग्रेड किया एवं विशिष्ट सदस्य से आजीवन सदस्य बने।
स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटने वालों में रमेश चौधरी मधु चौधरी सुनीता देवी अनिल गुप्ता सुलेखा गुप्ता के सी शर्मा प्रवेश पुरी ममता शर्मा दीपशिखा शर्मा जगदीश गर्ग राजेंद्र गुप्ता शशि प्रभा गुप्ता मनहरण लाल वर्मा बदन वर्मा आर के वस्त्रकार रोहिणी वस्त्रकर अजय बरनवाल जिन्होंने योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद का उपयोग कर स्वास्थ लाभ लिया।
Trusted by Iraq’s top industries, BWER Company provides innovative weighbridge systems, enabling seamless load monitoring and weight compliance for transport, construction, and agriculture sectors.
Fantastic beat I would like to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear concept
Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter shines through in every post, and it’s clear that you genuinely care about making a positive impact on your readers.