गोबर खरीदने के निर्णय पर गोपालमणि ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जून 2020
देहरादून — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली त्यौहार से गोधन न्याय योजना के तहत गोपालकों से गायों का गोबर खरीदे जाने की घोषणा की है। इस पर मीडिया के अरविन्द तिवारी से प्रतिक्रिया देते हुये गौ क्रांति के अग्रदूत गोपालमणि महाराज जी ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुये कहा है कि —
आज समस्त भारत के मांँ भारती के उपासक गोभक्तों के बहुत बहुत हर्षित होने का दिन है क्योंकि भारतीय गौ क्रांति मंच की जो पांँच मांगे हैं , जिसमें पहली मांँग है गौमाता को राष्ट्र माता का सम्मान मिले और दूसरी मांँग है इस देश में किसानों को गोबर का मूल्य मिले। इसमें से जो दूसरी मांँग है जिसको छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वीकार कर लिया है । इसलिये हम भारतीय गौ क्रांति मंच जिसने पूरे देश के हर राज्यों की राजधानियों में , हर जनपदों में अपनी पांँच मांँगों को लेकर के आंदोलन किया , रैलियांँ निकाली। छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय गौ क्रांति मंच की गोबर खरीदने की जो मांँग है उसको स्वीकार कर लिया है। हम इसके लिये छत्तीसगढ़ सरकार का हार्दिक अभिनन्दन करते हैं जिन्होंने इस मांँग को स्वीकार करके अपना सच्चा भारतीयता का परिचय दिया।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola