उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में हर्षोल्लास से मनाया गया संविधान दिवस
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 नवंबर 2024
कुनकुरी। दिनांक 26 नवंबर 2024 को उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कुनकुरी एवं सीतापुर में अधिष्ठाता डॉ रविन्द्र तिग्गा के सफल मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पूर्णेन्द्र साहू, सहायक प्राध्यापक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर डॉ. साहू एवं अन्य अध्यापकों द्वारा पुष्पार्पण कर की गई। डॉ. पूर्णेन्द्र साहू द्वारा भारतीय संविधान एवं मौलिक अधिकारों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात् राजीव कुमार कुर्रे द्वारा बताया गया कि संविधान को अपने दैनिक जीवन में कैसे आत्मसात करें इससे छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। तत्पश्चात् डॉ लक्ष्मी सिंह के द्वारा बताया गया कि संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली के माध्यम से “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ युगल किशोर लोधी, श्री अभिमन्यु पटेल, कु. प्रतिक्षा भगत, डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ मुकेश खरसन, डॉ शुभी सिंह, डॉ. राजकुमारी, डॉ अंकिता सिंह, डॉ प्रांजली सिन्हा एवं समस्त अधिकारी / कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply
Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how can we communicate