अंतरराज्यीय जुआड़ियों के गिरोह सक्रिय…बड़े फड़ की दबी जुबान हो रही चर्चा

0

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के गृह जिले मुंगेली में बड़े जुआ होने की सुगबुगाहट देखी जा रही है। लगभग पांच वर्षो से अवैध जुआ के काले कारोबार के लिए सख्त मुंगेली पुलिस प्रशासन अचानक रुख बदलने की जगह जगह चर्चा हो रही है।
सूत्र बता रहे हैं पिछले सप्ताह राज्य भर के बड़े बड़े जुआरियों के ग्रुप और नालदारो की प्रारंभिक बैठक जिले सरगांव में हुई जहां पर पुलिस प्रशासन को मैनेज करने,जगह,बेरिकेडिंग, सतर्कता के लिहाज से टीम की सक्रियता के संबंध में रूपरेखा बनाई गई है। जुआरियों की हुई इस बैठक के बाद चर्चा यह भी है कि कवर्धा, बेमेतरा, बिलासपुर, भाटापारा, बस्तर और अन्य जिले के सभी जुआरियों का बड़ा जमघट मुंगेली में सक्रिय होगा।

इन सब जुआ के लिए हो रही चर्चा में यह भी कहना बेमानी होगी कि इन सबकी खबर पुलिस को ना हो और यदि है तो इस संबंध में कोई बड़ी कार्यवाही भी नही देखी जा रही हैं। बहरहाल अब देखना यह है कि लंबे समय से लगे जुए के अवैध कारोबार को पुलिस रोकती है अथवा छुटपुट कार्यवाही के बाद ये बड़े गिरोह के बड़े अवैध कारोबार फलते फूलते है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *