मुहिम एक रुपया की संचालिका सीमा वर्मा अब तक दस हजार स्कूली बच्चों को बाट चूकि स्टेशनरी
भुवन वर्मा बिलासपुर 22 जून 2020
बिलासपुर । एक रूपया मुहिम के द्वारा ताला पारा में बच्चों को कॉपी, कर्सिव बुक, ड्राइंग बुक बांटा गया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा का कहना है शिक्षा हमारे समाज के लिए बेहद जरूरी है शिक्षा के बिना देश का विकास अधूरा है, कॉरोना की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे , बच्चे शिक्षा से दूर ना हो इस लिए बच्चों को प्रैक्टिस हेतु शिक्षा हेतु आवश्यक सामग्री बांटी गई है।
सीमा वर्मा के द्वारा अब तक दस हजार से भी ज्यादा बच्चों को स्टेशनरी का सामान बांटा गया है 33बच्चों के साल भर की फीस जमा की जाती है,बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच के द्वारा मोटिवेट किया जाता है ,एवम् बच्चों को गुड टच बैड टच की भी जानकारी दी जाती हैं