रेत लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली में दबकर युवक की मौत: महासमुंद में घर की दीवार से सटकर खड़ा था, तभी चपेट में आ गया युवक
महासमुंद/ छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में दबकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपने घर की दीवार से सटकर खड़ा था। ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया गड्ढे में जा गिरा और ट्रॉली खड़े युवक की तरफ झुक गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खट्टी गांव की है। दरअसल, जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत खट्टी में सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव से रेत से भरा ट्रैक्टर गुजर रहा था। इसी सड़क पर जनेश्वर (25) भी अपने घर की दीवार से टिककर खड़ा था। अचानक ट्रॉली का पहिया सड़क पर बने गड्ढे में जा गिरा।
ट्रॉली जनेश्वर की तरफ झुक
रेत से भरी होने के कारण ट्रॉली जनेश्वर की तरफ झुक गई। जिससे जनेश्वर दब गया। ग्रामीण ट्रॉली को धक्का देकर हटाने का प्रयास करते रहे, लेकिन रेत के वजन के कारण ट्रॉली नहीं हट पाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्यूरी में रखवाया शव
ग्रामीणों ने इसकी सूचना महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले ट्रॉली से रेत खाली की और फिर शव को बाहर निकाला। सिटी कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पंचनामा के बाद अपराध दर्ज किया जाएगा।