बस्तर संभाग के लिए आज यलो अलर्ट…बूंदाबांदी के आसार: कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ गिर सकती है बिजली; फिर बढ़ेगा दिन का तापमान
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में लौटते मानसून के असर से प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। बस्तर संभाग के जिलों के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज यहां बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में अब कमी आएगी। समुद्र से आ रही हवा में नमी कम होने लगी है। इससे मौसम साफ होगा और दिन का तापमान बढ़ेगा। प्रदेश में समुद्र से आ रही नमी के कारण पिछले दो-तीन दिनों से रायपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में बादल बन रहे हैं। इस वजह से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।
बीजापुर के गंगालूर में सबसे ज्यादा बरसात
गुरुवार को दिन में रायपुर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से से मानसून की वापसी 15 अक्टूबर के आसपास होने की संभावना है। 20 अक्टूबर के बाद पूरे छत्तीसगढ़ से मानसून विदा हो सकता है। गुरुवार को बीजापुर के गंगालूर में सबसे ज्यादा 30 मिमी बरसात हुई।