तक्षशिला लाइब्रेरी पहुंचे डिप्टी सीएम : साव ने बच्चों की पढ़ाई- लिखाई का लिया जायजा, साथ में खाया फरा-चटनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव तक्षशिला सेंट्रल लाइब्रेरी में बच्चों के बीच पहुंचे। जहां बच्चों से मिलकर उन्होंने उनकी पढ़ाई- लिखाई के बारे में पूछा। लाइब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं और किताबों की जानकारी ली और कैंटीन में बच्चों के लिए व्यवस्थाएं देखीं। डिप्टी सीएम श्री साव ने उनके साथ बैठकर फरा-चटनी, सैंडविच और चाय का स्वाद लिया। इसके साथ मल्टी लेवल पार्किंग स्थित बीपीओ सेंटर और जय स्तंभ चौक के पास ‘आरंभ’ इनक्यूबेशन सेंटर का भी दौरा किया। इसके अलावा युवाओं से बात कर उनके प्रशिक्षण और कार्यों की जानकारी ली।
प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी
उल्लेखनीय है कि, राजधानी रायपुर में नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर मोतीबाग में स्मार्ट रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी तक्षशिला स्थित है। यह प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवा यहां 24 घंटे पढ़ सकेंगे। उन्हें 11 मार्च से यह सुविधा मिलेगी। अब तक 550 युवाओं ने निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्यता ले ली है। इस लाइब्रेरी की क्षमता 750 सीटर है। इसका निर्माण 8.05 करोड़ रुपये से किया गया है।