छेड़खानी गुंडागर्दी से परेशान महीला ने किया सुसाइड, पप्पू यादव, विकास अग्रवाल, अजीत मिश्र सहित कई पर लगाया आरोप
बिलासपुर/ मैग्नेटो माल के पास रहने वाली महीला ने फेस बुक लाइव में छेड़खानी , गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए फांसी लगा ली, महीला ने घर के पास रहने वाले पप्पू यादव विकास विक्की अग्रवाल अजीत मिश्रा समेत दस लोगों पर छेड़खानी करने गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, ब्याज,की रकम के लिए अब तक सुसाइड जैसे मामले होते रहते है लेकिन छेड़खानी , गुंडागर्दी के कारण सुसाइड का ये पहला मामला है, महीला ने सुसाइड से पहले कहा की ये लोग उससे अभद्रता करते थे धमकाते थे जिसके कारण वो परेशान हो सुसाइड कर रहि है, महीला ने सुसाइड से पहले गंभीर आरोप लगाए है जिन पर आरोप लगाया है वो पैसे वाले है तिकड़मी है, एसपी ने मामले की जांच के बाद करवाई की बात कही है, महिला के मुताबिक प्रताड़ना लगातार हो रही थी जिसके कारण वो परेशान है