बघेल के बयान पर पलटवार : साव बोले- कांग्रेस के दौर में थी कानून व्यवस्था की दुर्दशा, अब मुस्तैदी से हो रहा काम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कवर्धा के साथ ही प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। उनके इस बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था की दुर्दशा हुई है। आज सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है। सभी घटनाओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो रही है। जहां कहीं भी चूक होगी, सरकार कठोरता से कार्रवाई करेगी। इसके पहले भी हमने बड़ी कार्रवाई की है।
नया रायपुर में मंत्री रामविचार नेताम के शिफ्ट होने के बाद अब मुख्यमंत्री के गृहप्रवेश को लेकर उन्होंने कहा कि, नवा रायपुर में सुविधाएं विकसित हो रही है, जैसे-जैसे सुविधाएं विकसित होगी। सब बनते जाएंगे और सब शिफ्ट भी होंगे। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव क्या समय पर होंगे इस सवाल के जवाब में श्री साव ने कहा कि, सरकार की मंशा स्पष्ट है, जरूरी प्रक्रिया चुनाव के लिए शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी में है।