चीन बार्डर पर बिहार ने सबसे ज्यादा जवान खोया, सूची जारी
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 जून 2020
नई दिल्ली — देर रात भारतीय सेना ने चीन बार्डर पर हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने के साथ साथ अब उनके नाम की भी जारी किये हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बिहार की धरती ने अपना लाल खोया है।
बिहार ने शहीदों में 01 हवलदार और 04 सिपाही खोया है। गौरतलब कि सोमवार की रात गालवान घाटी में भारत और चीन की सीमा के बीच विवाद हो गया था, जिसमें भारत ने अपने 20 जांँबाजो को खोया था। सभी शहीदों के पार्थिव शरीर उनके पैतृक घरों में भेजा जा रहा है जहाँ ससम्मान उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा।
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola