विश्व सांकेतिक भाषा सप्ताह के अवसर पर सत्य साईं हेल्प वे बालिका आवासीय विद्यालय में विविध आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 01 अक्टूबर 2024
बिलासपुर।आज विश्व सांकेतिक भाषा सप्ताह के अवसर पर सत्य साईं हेल्प वे बालिका आवासीय विद्यालय नूतन चौक सरकंडा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर की एडिशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा व माय एफएम से श्री शिवम शुक्ला व सक्षम संस्था के समस्त सदस्य उपस्थित रहे साथ ही साथ संस्था की संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा व अन्य सदस्य, शिक्षकगण सभी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान व अंग्रेजी वर्णमाला का प्रदर्शन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l अंत में आए हुए अतिथियों के द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया l
About The Author


More content pieces like this would insinuate the web better.
This is a keynote which is forthcoming to my fundamentals… Diverse thanks! Exactly where can I notice the connection details in the course of questions?
I’ll certainly carry back to review more.