प्रधानमंत्री ने 19 जून को बुलायी सर्वदलीय बैठक, मोदी 21 जून को करेंगे देश को संबोधित

2
IMG-20200617-WA0010

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 जून 2020

नई दिल्ली — चीन-भारत सीमा पर हुई झड़प के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 05:00 बजे सर्वदलीय बैठक बुलायी है। प्रधानमंत्री इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के साथ भारत-चीन सीमा पर उपजे तनाव और भारत की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में यह भी तय हो जायेगा कि चीन के मामले पर विपक्ष सरकार और देश के साथ है या नही ? प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सर्वदलीय बैठक की जानकारी ट्वीट कर दी गयी है। गौरतलब है कि विपक्ष की ओर से लगातार इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद भारी तनाव का माहौल है।

इसके साथ ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के साथ होगी। दूरदर्शन सुबह 06:30 बजे इसका प्रसारण करेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करेंगे। इसे अन्य डिजिटल मंचों पर भी देखा जा सकेगा। 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

About The Author

2 thoughts on “प्रधानमंत्री ने 19 जून को बुलायी सर्वदलीय बैठक, मोदी 21 जून को करेंगे देश को संबोधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *