छत्तीसगढ़ में नवरात्रि-दशहरा से पहले 26 ट्रेनें कैंसिल: 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक बंद रहेगी बिलासपुर-कटनी लाइन; UP-MP आने-जाने वाले यात्री होंगे परेशान
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ में नवरात्रि और दशहरे से पहले डेवलपमेंट के नाम पर 26 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इनमें ज्यादातर ट्रेनें बिलासपुर-कटनी रूट की हैं, जो कि 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। त्योहारी सीजन में ट्रेनों के निरस्त होने से MP-UP आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेल प्रशासन का कहना है, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिलासपुर-कटनी सेक्शन के बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का काम किया जाएगा।
नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा
रेलवे के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और भी सुचारू और नई गाड़ियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री ट्रेनों की समय बद्धता में भी बढ़ोतरी होगी।