एन. एच. एम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ , ब्लॉक बिल्हा के नवींन कार्यकरणी का गठन

0

बिल्हा/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा में, समस्त विकास खंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत, कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गयी ।

प्रदेश एवं जिला कोषाध्यक्ष (BAM-बिल्हा) श्री मुकेश अग्रवाल व डॉ. नवनीत कौशिक MO, RBSK (जिला कार्यकरणी nhm व जिलाध्यक्ष – चिरायु संघ) की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी । जिसमें ब्लॉक में संविदा साथियों को होने वाली पर परेशानी, मूल भूत समस्या, आवश्यकता व सरकार के समक्ष लंबित 27% वेतन वृद्धि, ग्रेड-पे, नियमितीकरण व 18 सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा की गयी । तदुपरांत प्रदेश एवं जिला संघ के निर्देशानुसार संघ व संगठन को ज़मीनी स्तर पर मज़बूत करने हेतु, ब्लॉक nhm संविदा स्वास्थ्य संघ बिल्हा का पुनर्गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु श्री राहुल मेरसा (फार्मासिस्ट rbsk) , उपाध्यक्ष – श्रीमती नँदनी ध्रुव (bdm) , कोषाध्यक्ष – श्री हरिष पटेल (pada) , सचिव – डॉ. श्रीमती अंजनी आदिले (mo rbsk) , सह-सचिव – डॉ. रघुवीर सिंह कौशिक (mo rbsk) , महिला प्रतिनिधि – डॉ. श्रीमती सिंड्रेला पॉल (mo rbsk) , मीडिया प्रभारी – श्री गुलशन रजक (फार्मासिस्ट rbsk) जी को आगामी आदेश तक मनोनीत किया गया ।
नवींन ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा अपने प्रथम उद्बोधन में नवींन दयायित्व हेतु आभार के साथ ही नवींन कार्यकरणी के साथ समन्वय स्थापित के सभी संविदा साथियों के हितों की रक्षा करते हुए, प्रदेश सरकार के समक्ष जिला व प्रदेश कार्यकारिणी से कदमताल करते हुए, पूरे ज़ोर व जज़्बे के साथ, कार्य करने की बात कही गयी । सभी कार्यकरणी का उपस्थित संविदा साथियों पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया ।
नवींन कार्यकारणी के पुनर्गठन व सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी साथियों को एकजुटता बनाएं रखते हुए आगामी जिला व प्रेदश नेतृत्व के साथ मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नवनीत कौशिक के द्वारा आज के कार्यक्रम व कार्यकारणी की सूचना जिला व प्रदेश में देने के साथ ही उपस्थित साथियों का आभार व्यक्त किया गया ।
आज के कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में डॉ. अमिता दुबे, डॉ. चन्द्रशेखर शुक्ला, डॉ. अभिजीत दुबे, डॉ. प्रिया सेठिया, सन्ध्या साहू, श्रीमती रेखा पटेल, श्रीमती वीणा वर्मा, श्रीमती मनीषा कश्यप, श्रीमती सुहागा खरे, श्रीमती चंद्रेश डहरिया, श्रीमती अम्बेश्वरी , श्री दीपक यादव व अन्य संविदा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *