केंद्रीय मंत्री तोखन साहू व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत नईदुनिया के संपादक डा. सुनील गुप्ता के निवास पहुंचे

1

बिलासपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला पंचायतअध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व समर्थकों के साथ सोमवार को नईदुनिया के संपादक डा सुनील गुप्ता के तेलीपारा स्थित निवास पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री व डॉ महंत ने सपत्नीक डा गुप्ता को उनके पिता एमएल गुप्ता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की व परिवार को दुख सहने की ईश्वर से कामना की।

उन्होंने डॉ गुप्ता को ढांढस भी बंधाया। नईदुनिया के संपादक डा सुनील गुप्ता के पिता का कुछ दिनों पूर्व निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से शोक संवेदना व्यक्त करने छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री व पूर्व मंत्रियों के अलावा अधिकारियों व शुभचिंतकों का आना-जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत डॉ गुप्ता के निवास पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। इन नेताओं की व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों की वजह से डा गुप्ता से उनकी व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हो पाई थी। घटना के बाद फोन से अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित कर दी थी।

About The Author

1 thought on “केंद्रीय मंत्री तोखन साहू व नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत नईदुनिया के संपादक डा. सुनील गुप्ता के निवास पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *