राहुल की न्याय-यात्रा की तर्ज पर बैज की पदयात्रा:6 दिनों की यात्रा कर गिरौदपुरी जाएंगे PCC चीफ, बोले- इस तरह की यात्राएं सालभर चलेंगी
रायपुर/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी राहुल गांधी की न्याय यात्रा के तर्ज पर रायपुर से लेकर गिरौदपुरी की पैदल यात्रा करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यात्रा 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगी, जिसमें अपराध, महिला सुरक्षा, सरकार की विफलताओं पर जनता से चर्चा करते जाएंगे। यात्रा को लेकर दीपक बैज ने कहा है कि इस तरह की यात्राएं सालभर चलेगी। फिलहाल कानून व्यवस्था प्रदेश का बड़ा मुद्दा है। आगे भी ऐसे ही मामलों को लेकर यात्रा की जाएगी। कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी और उनकी रिहाई की मांग रखेंगे।