पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी – आनन्द वाहिनी छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक कल
भुवन वर्मा, बिलासपुर 13 जून 2020
रायपुर — पुरी शंकराचार्य द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ एवं राष्ट्र रक्षा हेतु संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठ परिषद , आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी छत्तीसगढ़ इकाई की आनलाईन प्रांतीय बैठक कल दिनांक 14 जून 2020 को सायं 04:00 बजे से आयोजित की गयी है। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष पीठ परिषद आचार्य झम्मन शास्त्री , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राजेश तिवारी , आनन्द वाहिनी की राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी , आदित्य वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रचूड़ त्रिपाठी , कार्यक्रम प्रभारी संदीप पांडेय , आदित्यवाहिनी महामंत्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव, पीठपरिषद महामंत्री पद्मेश शर्मा , रायपुर जोन प्रभारी उत्तम शर्मा सहित सभी प्रांतीय व जिला प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। बैठक में सांगठनिक चर्चा , पुरी शंकराचार्य जी के आगामी प्राकट्य महोत्सव आयोजन तथा वर्तमान संकट के समय में की जा रही विभिन्न सेवा प्रकल्पों पर चर्चा की जायेगी।
अरविन्द तिवारी की रपट
Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola