छत्तीसगढ़ में फ्री फायर गेम ने ली बच्चे की जान:16 साल के लड़के ने लगाई फांसी, दिनभर गेम खेलने से डिप्रेशन में था
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 16 साल के लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसे ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने की लत थी। उसी में पूरा दिन लगा रहता था। इसी की वजह से डिप्रेशन में था। मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी का है। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग का नाम रवि कुमार तिर्की पिता दादूराम तिर्की है, जो करही कछार गांव का रहने वाले था। बताया जा रहा है कि लाश घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में मिली है। यहां पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकी हुई थी।
मानसिक दबाव में आने से गई जान
मृतक रवि कुमार तिर्की पिता दादूराम तिर्की ने बताया कि बेटे ने कक्षा 6वीं तक की पढ़ाई की थी। हमारा गरीब परिवार। आगे की पढ़ाई नहीं करा सके। बेटा घर में ही रहता था। फ्री फायर गेम खेलते रहता था। मानसिक दबाव में आकर ऐसा कदम उठाया होगा।
Normally I do not read article on blogs however I would like to say that this writeup very forced me to try and do so Your writing style has been amazed me Thanks quite great post