कपिल सिब्बल बोले-महादेव ऐप प्रमोटर्स वानूआतू के नागरिक:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कहा- ED कोर्ट ने सौरभ-रवि के खिलाफ अपने क्षेत्र से बाहर वारंट किया जारी
रायपुर/ महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर और संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। आरोपियों ने वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल के जरिए ED कोर्ट के गैर जमानती वारंट को चुनौती दी है। जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
कपिल सिब्बल ने बुधवार को हाईकोर्ट में कहा, ED कोर्ट यह निर्देशित नहीं कर सकती कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को गिरफ्तार करें। ये कोर्ट अपने क्षेत्राधिकार के लिए कानूनी अधिकार से संपन्न है, ले न क्षेत्र के बाहर ऐसा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि महादेव ऐप के दोनों संचालक वानूआतू के नागरिक हैं।
Hello Neat post Theres an issue together with your site in internet explorer would check this IE still is the marketplace chief and a large element of other folks will leave out your magnificent writing due to this problem