रायपुर में किया जाएगा भव्य आयोजन, जानिए इस दिन का इतिहास
रायपुर। रायपुर में आज राष्ट्रीय वन शहिद दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह 11 बजे ऊर्जा पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं दोपहर 3 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सीएम साय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। वन मंत्री केदार कश्यप कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू भी शामिल होंगे।
11 सितंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय वन शहीद दिवस
बता दें कि, हर साल 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन अनगिनत कार्यकर्ताओं के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने भारत के जंगलो, और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।